Australian player Ellyse Perry and Matt Toomua split after five years of marriage | वनइंडिया हिंदी

2020-07-26 16

Australian cricket great Ellyse Perry and Rugby star Matt Toomua have announced an end to their marriage. Perry, who recently won the T20 World Cup, and Toomua went public in 2013 and tied the knot two years later. 'It's with the greatest of respect for one another that we decided to separate earlier this year,' the pair said in a joint statement on Saturday. Speculation the private couple had split began were first fuelled in February when Perry attended the Australian Cricket Awards in Melbourne without her wedding ring.

एलिस पेरी, नाम तो सुना ही होगा. महिला क्रिकेट की सुपरस्टार है. और एलिस पेरी के फैंस के लिए बुरी खबर है. एलिस पेरी की निजी जिंदगी में इस वक्त उथल-पुथल है और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है. खबर ये है कि अपने पति को उन्होंने तलाक देने का फैसला किया है. और ये फैसला दोनों ने मिलकर लिया है. एलिस पेरी के पति का नाम मैट तोमुआ है. और वो एक रग्बी प्लेयर है. टोमुआ और पैरी ने दिसंबर 2015 में शादी की थी. एलिस पैरी ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं, जबकि टोमुआ रग्बी टीम मेलबर्न रेबल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दोनों के तलाक की खबरें भले ही चौंकाने वाली हैं, लेकिन इस साल फरवरी से ही दोनों के अलग होने की अफवाहें चल रही थीं.

#EllysePerry #MattToomua #Australia

Free Traffic Exchange